Features of SBI Buddy : A Cashless Transaction Facility

सभी से निवेदन है कि वे PAYTM को छोड़कर SBI BUDDY अपनाये। PAYTM में 25 प्रतिशत हिस्सा चाइनीज कंपनी अलीबाबा का है। PAYTM से लेनदेन कर हम चाइनीज कंपनी को ही बढ़ावा दे रहे हैं।

इसलिए आप सभी से निवेदन है कि  SBI बडी को अपनाएँ जो कि पूर्ण रूप से स्वदेशी है साथ ही इसमें PAYTM द्वारा प्रदान की जा रही सभी सुविधाएँ जैसे फण्ड ट्रान्सफर, टेलीफोन, मोबाइल एवं बिजली बिलों का भुगतान, रेल, हवाई टिकट बुकिंग जैसी सभी सुविधाएँ एक क्लिक पर उपलब्ध हैं।

SBI BUDDY को इस्तेमाल करना बहुत आसान है।  
🔹playstore पर जाकर SBI BUDDY app डाउनलोड करें।
🔹अपना मोबाइल नंबर, ईमेल id एवं नाम फीड करें।
🔹 चार डिजिट का गुप्त नंबर फीड करें।
🔹अब आप SBI BUDDY का उपयोग करने के लिए तैयार है।

इसमें चार ऑप्शन्स उपलब्ध है।
1. ADD MONEY
ऐड मनी अॉप्शन पर जाकर अपने wallet में नेट बैंकिंग अथवा डेबिट कार्ड द्वारा पैसे ट्रान्सफर करें।

2. SEND MONEY
किसी को पैसे भेजने हैं तो सेंड मनी आप्शन पर क्लिक करें। अब उसका मोबाइल नंबर और राशि फीड करें। 
यह राशि तुरंत ही दूसरे व्यक्ति के खाते में ट्रान्सफर हो जायेगी। किसी व्यक्ति को राशि ट्रान्सफर करने के लिए यह आवश्यक है कि उसने भी SBI BUDDY app डाउनलोड कर रखी हो।

3. RECHARGE & PAY BILL
मोबाइल, लैंडलाइन और बिजली के बिलों का भुगतान करने के लिए recharge & Pay Bill option का प्रयोग करें।
इससे आप DTH रिचार्ज भी कर सकते हैं तथा pre paid मोबाइल में बैलेंस ट्रान्सफर भी चुटकियों में कर सकते हैं।

कृपया आज ही SBI BUDDY app प्लेस्टोर से डाउनलोड करें और साथ ही अपने मित्रों और रिश्तेदारों को इसके बारे में बताएं।

कृपया यह मैसेज अधिक से अधिक लोगों को फॉरवर्ड कर देश को कैश लैस इकॉनोमी की और अग्रसर  करने में अपना योगदान देवें 
🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »